DHEERAJ GURJAR |
दिल्ली। करौली के रुदोड गांव के धीरज गुर्जर का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। पासिंग आउट परेड के बाद धीरज की नियुक्ति पंजाब रेजिमेंट में हुई है। सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि वाले धीरज गुर्जर के लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने से इलाके में जश्न का माहौल है।
गुर्जर के पिता अतर सिंह भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए हैं, वर्त्तमान में अध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। माता गीता देवी गृहिणी हैं। बड़ा भाई Er.सूरज गुर्जर है। धीरज गुर्जर की बाहरवीं तक की शिक्षा मिलिट्री स्कूल अजमेर से हुई है। धीरज गुर्जर ने जुलाई, 2019 में इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून में ज्वाइन किया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब उनकी सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती हुई है।
धीरज गुर्जर ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने अभिभावकों व गुरूजनों को दिया है। कैप्टन भरत खटाना ने धीरज के घर जाकर उनके पिता अतर सिंह को बधाई दी, कहा कि लेफ्टिनेंट बनकर अपने क्षेत्र, समाज , प्रदेश का नाम रोशन किया है, धीरज पर हमे गर्व है। धीरज गुर्जर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है।
0 Comments